Search
Happy Father's Day
- Atverts Production
- Jun 21, 2020
- 1 min read

At Pen:
For Father's Day
वो बाप होता है
हमारे पैदा होने पर जो हमारे छोटे छोटे क़दमों का अपने हाथो की उंगलियों से नाप लेता है
वो बाप होता है
जो अपने संस्कारों को हमारे ज़हन पर छाप देता है
वो बाप होता है।
हमे क्या चाहिए, बिना बोले जो भांप लेता है
वो बाप होता है।
दिल से जो नरम, लेकिन गर्म जिसका मिजाज़ होता है
वो बाप होता है
जो तपती धूप में अपनी औलाद के लिए पूरा रेगिस्तान तक माप लेता है
वो बाप होता है।
जो सही होने पे शाबाशी और गलत होने पर हमे डांट देता है
वो बाप होता है,
अपने बच्चो का पेट पालने के लिए, दुनिया भर की ठोकरें खा के चुपके से जो रोता है
वो बाप होता है।
बच्चो के सपने पूरे करने के लिए सर्द रातो में जो जाग रहा होता है
वो बाप होता है
जो मरते वक़्त भी अपने बच्चो की खुशियों के बारे में सोचता है
जी हां वो बाप होता है
Template designed by: Neha Gupta
Komentáře